KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति 15 इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि इस रियालिटी शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां लोग अपने टेलेंट और प्रतिभा के दम पर लाखों, करोड़ों रूपए जीतते हैं। जिसके बाद इन राशि को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। दरअसल, यह लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जब वह अपनी प्रतिस्पर्धा से अपने जीवन में बड़ा सुधार ला सकते हैं। इसी कड़ी में इस मंच पर हर सोमवार गेस्ट शामिल होते हैं। इस दौरान वह भी आम कंटेस्टेंट्स की तरह हॉटसीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हैं।
ये था प्रश्न?
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और स्मृति मंधाना हॉटसीट पर पहुंचे, जहां अमिताभ बच्चन के सवालों का सिलसलिा जारी रहा। खेल के साथ-साथ तीनों विभिन्न मुद्दों पर भी बात करते हुए नजर आए। इस दौरान बिग बी ने दोनों से 2000 रुपये का सवाल पूछा। जिसके स्मृति मंधाना ने सही आंसर दिया। इसके बावजूद अमिताभ निराश हो गए। दरअसल प्रश्न था कि…
“इनमें से किस फिल्में रितिक रोशन भारती सेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी?
A. लक्ष्य
B. जोधा अकबर
C. कोई मिल गया
D. काबिल
ये था जवाब
जिसके जवाब में स्मृति ने कहा, लक्ष्य सही जवाब है। जिसे विस्तार से बताते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि फिल्म लक्ष्म में रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जो कि साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ ने कर्नल सुनील दामले का किरदार निभाया, तो वहीं ऋतिक ने कैप्टन करण शेरगिल का रोल प्ले किया था। यह 1999 में हुए कारगिल युद्ध पर आधारित है। जिसे जीतने के बाद भी अमिताभ बच्चन ने निराशा जताई।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने कही ये बातें
वहीं, ईशान कहते हैं ऋतिक रोशन पहले इस फिल्म में सीरियस नहीं रहते हैं लेकिन अंत में वह सीरियस हो जाते हैं। जिसके बाद वह अपने बाल छोटे कर लेते हैं। जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन उनसे कहते हैं कि आप सही है लेकिन मैं निराश हूं। रोक्ष रूप से मैंने गुगली फेंकी और आप बोल्ड हो गए। सर, मैंने भी इसमें एक छोटा सा रोल निभाया है। जिसे सुनकर वहां मौजूद सारे लोग हंस पड़ते हैं।