क्रिसमस के अवसर पर आज सिनेमाघर में वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो गई है। हर तरफ वरुण धवन की इस फिल्म के रिव्यू को लेकर चर्चा की जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन एटली द्वारा किया गया है, जबकि फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म 2 घंटे 44 मिनट की है।
वरुण धवन इस एक्शन फिल्म में शानदार दिखाई दे रहे हैं। फैंस द्वारा बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था। फिल्म में साउथ की सबसे चर्चित एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी है। जिसके चलते इस फिल्म को लेकर सभी दूर चर्चा की जा रही थी।
फिल्म महिलाओं की सुरक्षा और बाल तस्करी के मुद्दे को लेकर
फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो यह पूरी फिल्म बेबी जॉन और उसकी बेटी खुशी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। फिल्म में वरुण धवन को DCP सत्या वर्मा के रूप में दिखाया गया है। जबकि जारा जियाना ने उनकी बेटी खुशी का रोल निभाया है। यह पूरी फिल्म महिलाओं की सुरक्षा और बाल तस्करी के मुद्दे को लेकर घूमती रहती है। इस फिल्म में विलेन नानाजी (जैकी श्रॉफ) अच्छी छाप छोड़ते हैं। DCP सत्या और उनकी बेटी खुशी केरल में अपनी जिंदगी खुशनुमा तरीके से बिताते हैं, लेकिन इसी बीच फिल्म में विलेन नाना जी की एंट्री हो जाती है। इसके बाद DCP अपनी बेटी को किस प्रकार से विलेन नाना जी से बचाते हैं इसी के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म चलती हुई दिखाई देती है।
जारा जियाना ने सभी दर्शकों को लुभाया
स्टार कास्ट पर नजर डाली जाए तो फिल्म में वरुण धवन ने बेहद शानदार रोल निभाया हैं। उनकी एक्टिंग ने फिल्म को पकड़ कर रखा है, जबकि कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने भी अपना रोल बखूबी निभाया है। फिल्म में सबसे ज्यादा छाप जारा जियाना ने अपने रोल में छोड़ी है। जॉन बेबी की बेटी के रोल में जारा ने सभी दर्शकों को लुभाया है। जैकी श्रॉफ एक बार फिर फिल्म को अपनी और खींचने में कामयाब रहे। राजपाल यादव इस फिल्म में अपने कॉमेडी रोल से चर्चा में रहे। फिल्म की सबसे स्ट्रांग कड़ी वरुण धवन और जारा जियाना की केमिस्ट्री है।
कितनी रेटिंग दी जा रही है?
फिल्म का डायरेक्शन बेहद शानदार किया गया है। हालांकि स्क्रीन प्ले और स्टोरी लाइन में थोड़ी कमियां देखने को मिल रही है। लेकिन सामाजिक मुद्दों को लेकर बनाई गई फिल्म लोगों को लुभा रही है। पिता और पुत्री के रिश्ते इस फिल्म को मजबूत बना रहे हैं। हालांकि कहानी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है, फिल्म में एक्शन दमदार है और इसके चलते कॉमेडी और इमोशन के सीन थोड़े छुपते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं रेटिंग की बात की जाए तो इंडिया टुडे की ओर से बेबी जॉन को 5 में से 3 रेटिंग दी गई है, जबकि फिल्म क्रिटिक की ओर से पांच में से 3.5 रेटिंग दी गई है।