आइफा अवार्ड्स : समारोह में देशभक्ति को नमन, उद्धम सिंह, शेरशाह और 83 का रहा बोलबाला, देखे अवार्ड विनर्स की लिस्ट

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार अबू धाबी में हुआ। बॉलीवुड सितारों ने रेड कारपेट से लेकर स्टेज तक अपना जलवा बिखेरा, लेकिन इस बार समारोह में देशभक्ति फिल्मों का दबदबा रहा वहीं सामाजिक मुद्दे को लेकर बनाई गई मिमी के लिए कृति सैनन को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया।

फंक्शन के दौरान सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान सहित कई बॉलीवुड के कई सितारों ने आईफा में अपने धमाकेदार परफॉरमेंस से रौनक जमाई।

अवॉर्ड्स की बात करें तो इस साल विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया वहीं शेरशाह को बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर अवार्ड मिला।

आइए एक नजर डालते है इस साल के आईफा अवार्ड्स विजेताओं पर –

बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन (शेरशाह)
बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- विक्की कौशल (सरदार उधम)
बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल)- कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) – पंकज त्रिपाठी (लुडो)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- साईं ताम्हनकर (मिमी)
बेस्ट डेब्यू (मेल) – अहान शेट्टी (तड़प)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- शरवरी वाघ (बंटी और बबली 2)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- जुबिन नौटियाल, रातां लम्बियां, शेरशाह
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- असीस कौर, रातां लम्बियां, शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स- कौसर मुनीर को फिल्म 83 के गाने लहरा दो के लिए
बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी- अनुराग बसु (लुडो)
बेस्ट स्टोरी अडेप्टेड – कबीर खान, संजय पूरण सिंह को 83 के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड – ए आर रहमान (अतरंगी रे) और तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस, बी प्राक, जानी (शेरशाह)


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News