Video : चटनी और राहुकाल ने पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी को फंसाया, Amitabh Bachchan ने लगाई डांट

Shruty Kushwaha
Published on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC) में हर शुक्रवार को सेलिब्रिटी डे होता है। दरअसल शानदार शुक्रवार में कुछ खास सेलिब्रिटिज को बुलाया जाता है और वो किसी चैरिटी या अच्छे कार्य के लिए खेलते हैं। इस बार शुक्रवार को  प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी सेलेब्रिटी गेस्ट बनने वाले हैं। और इसी दौरान उनका अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक मजेदार वीडियो सामने आया है।

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं Mouni Roy, जानिए कौन है जिसके साथ लेंगी सात फेरे

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने केबीसी का ये प्रोमो काफी इंटरस्टिंग है। इसमें सेलेब गेस्ट के रूप में एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) शो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि वो नाम पुकारने के बाद भी स्टेज पर नहीं जाते हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन खुद बैकस्टेज पहुंचकर उनसे कारण पूछते हैं। दरअसल ये दोनों नर्वस हैं और स्टेज पर जाने से घबरा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के इस बारे में पूछने पर प्रतीक गांधी कहते हैं कि “सुबह वो चटनी खा ली थी, थोड़ी तीखी थी तो..।” वहीं पंकज त्रिपाठी हाथ जोड़ते हुए कहते हैं कि “सर अभी राहुकाल चल रहा है तो अभी प्रश्नकाल में न ले जाएं।” इसपर अमिताभ बच्चन उन्हें प्यार से डपटते हुए कहते हैं कि ये सब बहाने यहां नहीं चलेगें और उन्हें स्टेज पर आने को कहते हैं। ये मजेदार वीडियो अब काफी पॉपुलर हो रहा है और लोग आज रात के एपिसोड का इंतज़ार कर रहे हैं।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News