Ladli Behna Yojana 2025 :सावन के महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 1250 के साथ 250 रूपए अतिरिक्त रूप से आने वाले हैं। दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज तक राज्य सरकार बहनों को 1250 से बढ़ाकर हर माह 1500 रूपए सहायता राशि देगी।लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को जारी की जाने वाली राशि में चरणबद्ध रूप से वृद्धि होगी और वर्ष 2028 तक बहनों को 3000 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे। योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए 1500 करोड़ रूपए से अधिक प्रतिमाह अंतरित किए जा रहे हैं। बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं। इनके मान-सम्मान और कल्याण के लिए हम कोई कसर नहीं रखेंगे। यह बातें सीएम डॉ. यादव शनिवार को सतना जिले के सिंहपुर में मातृशक्ति उत्सव के अंतर्गत आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान कहीं।
रक्षाबंधन पर मिलेंगे 250 रू अतिरिक्त, दिवाली बाद हर माह 1500
रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में भेजी जाएगी।मोहन सरकार की घोषणा के अनुरूप अगस्त में सभी लाड़ली बहनों को किस्त के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में दी जाएगी यानि अगस्त माह में प्रत्येक लाड़ली बहन को 1250 रुपए की जगह खाते में 1500 रुपए भेजे जाएंगे। दिवाली के बाद भाई दूज से योजना की राशि में 250 रु का इजाफा किया जाएगा । इसके बाद बहनों को हर माह 1250 की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। वर्तमान में योजना के तहत 1250 रूपये प्रति माह की राशि लाड़ली बहनों को दी जा रही है।सीएम ने ऐलान किया है कि योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रति माह तक की जायेगी।
वर्तमान में मिलते है लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रू
- लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।
- लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
- इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
- इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
- अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
- लाड़ली बहनों को जून 2023 से जुलाई 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 26 किश्तों का अंतरण किया गया है।प्रदेश की लाड़ली बहनों को अब तक 30 हजार करोड़ से अधिक का लाभ मिल चुका है।
- इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।
लाड़ली बहना योजना के ये अपात्र
- महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।
- जिनके या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है (स्थायी, संविदा या पेंशन पाने वाला)।
- अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
- जो खुद किसी और सरकारी योजना से हर महीने 1250 रुपये या उससे ज्यादा की राशि पा रही हैंजिनके परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हो।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम, मण्डल आदि का अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो।जिनके परिवार में कोई स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि हो (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)।
- जिनके परिवार के पास कुल 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन हो।जिनके परिवार के नाम पर कोई चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो।
रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार
हमारी संस्कृति का अनुपम प्रतीक है…महिलाएं सशक्त हों, आत्मनिर्भर बनें और तरक्की करें, सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार 'लाड़ली बहना योजना' के तहत हर माह बहनों के खाते में सम्मान की राशि अंतरित कर रही है। वहीं बेटियां तो जन्म से ही… pic.twitter.com/eR2szlgSwU
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 26, 2025






