एक महिला में मिले Corona के 2 अलग Varient, 5 दिन के अंदर मौत, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

विदेश, डेस्क रिपोर्ट। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (corona virus) के वेरिएंट (varient) ने काफी तबाही मचाई है। वही डॉक्टर द्वारा लगातार खोजे जा रहे नए वेरिएंट (Varient) के एंटीडोट (antidot) तैयार किए जा रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाला मामला बेल्जियम (belgium) से सामने आया है। जहां एक ही महिला में अलग अलग तरह के कोरोना के दो वेरिएंट पाए गए हैं।

दरअसल 90 वर्षीय महिला में दो अलग-अलग वेरिएंट (Varient) मिलने के बाद संक्रमण के पांचवें दिन ही महिला की मौत हो गई है। जिससे एक बार फिर से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। एक रिपोर्ट की मानें तो 90 साल की महिला में एक ही समय में अल्फा (alpha) और बीटा (beta) वेरिएंट के कोरोना वायरस पाए गए हैं। हालांकि महिला ने Vaccine नहीं लगाई थी और घर पर ही रह कर अपना इलाज करवा रही थी। जहां हालात बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi