आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कर्मचारियों के मानदेय में 20 फीसद की वृद्धि, अप्रैल महीने से बढ़कर आएगी राशि

mp news

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में अप्रैल का महीना केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के साथ-साथ कई राज्य कर्मचारी के लिए भी खास होने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की गई है। वहीं कई राज्य सरकार द्वारा भी डीए में वृद्धि की घोषणा की गई है। अप्रैल महीने में जहां मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 11% डीए वृद्धि का ऐलान किया गया। वहीं बघेल सरकार द्वारा भी 3 फीसद वृद्धि जारी है। वहीं राजस्थान में Employees के मानदेय में वृद्धि (honorarium hike) की घोषणा की गई है।

दरअसल राजस्थान में मिड डे मील योजना के तहत शासकीय स्कूल में बच्चों को खाना बनाकर खिलाने वाले हेल्पर, कुक को 1 अप्रैल से बढ़े हुए मानदेय के हिसाब से वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस मामले में आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले राजस्थान सरकार द्वारा बजट में हेल्पर कुक के लिए मानदेय में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। जिसके लिए कर्मचारियों को अप्रैल महीने में लाभ मिलना निश्चित था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi