कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, DA में 7% वृद्धि के आदेश जारी, जून में एरियर्स का भी होगा भुगतान

cpcss

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देशभर में वेतन आयोग के 7th pay commission कर्मचारी (Employees) के लिए डीए वृद्धि (DA hike) की घोषणा की गई दरअसल DA में 34% की वृद्धि की घोषणा जारी करने के बाद अब छठे वेतन आयोग (6th pay commission) के कर्मचारियों के लिए दिए वृद्धि की घोषणा की गई है। दरअसल जारी आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 तक के लिए 7% डीए वृद्धि की गई थी। वही 1 जनवरी 2022 से 196% डीए को बढ़ाकर 203 फीसद कर दिया गया है। जिसमें फिर से 7 फीसद की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है।

साथी ऐसे श्रेणी के रेल कर्मचारियों के डीए में जुलाई 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक के लिए दो बड़ी DA वृद्धि की घोषणा की गई है। साथ ही कर्मचारियों के 7% डीए वृद्धि बढ़ाने के बाद कर्मचारियों के डीए में 1 जुलाई 2021 से जनवरी 2021 तक 14 फीसद की वृद्धि का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए एरियर्स का भी भुगतान किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi