दशहरा से पहले कर्मचारियों को तोहफा, सैलरी के साथ मिला 17 हजार रुपए बोनस

employees salary hike

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मोदी सरकार (Modi Government) ने 7th pay commission केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 11 फीसद की बढ़ोतरी के बाद अब रेलवे कर्मचारियों (railway employees) को बड़ा लाभ दिया है। दरअसल दूसरों से पहले उनके खाते में 78 दिन के वेतन (salary) के बोनस (bonus) भेजे जा रहे हैं। इससे देश भर के 11 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों को लाभ मिला है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी योग्य अराजपत्रित रेलवे कर्मियों के लिए 78 दिनों के वेतन के उत्पादकता लिंक्ड बोनस (PLB) को अधिकृत किया है। इस फैसले से लगभग 11.56 लाख अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के सदस्यों को छोड़कर सभी अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को लाभ होने की उम्मीद है। जो उत्पादकता से जुड़े बोनस (PLB ) के लिए पात्र हैं। जो वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बिना किसी वेतन सीमा के 78 दिनों के वेतन के बराबर है। यदि मासिक वेतन 7000 रुपये प्रति माह से अधिक है तो उत्पादकता से जुड़ा बोनस (PLB) निर्धारित किया जाएगा जैसे कि मजदूरी 7000 रुपये प्रति माह है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi