Khandwa : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, PIU के संभागीय कार्यपालन यंत्री को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

खंडवा, सुशील विधानी। भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों (corrupt official employees) पर लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां ईओडब्ल्यू (EOW) द्वारा कई अधिकारी कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोकायुक्त एक्शन (Khandwa lokayukt action) भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच बड़ी कार्रवाई खंडवा जिले में की गई है।

खंडवा जिले में आयोजित पीआईयू ऑफिस में संभागीय कार्यपालन यंत्री को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच आ गया है। ठेकेदार द्वारा बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जानकारी के मुताबिक खंडवा में आज पीआईयू ऑफिस में संभागीय कार्यपालन यंत्री को अपने ऑफिस में रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने दबोचा है। आरोपी पीयूष अग्रवाल द्वारा बिल पास कराने को लेकर 10 लाख की रिश्वत मांगी थी। जिसकी पहली किस्त देने पीड़ित ठेकेदार अधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi