लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव सहित 5 तत्काल प्रभाव से निलंबित, 78 को नोटिस जारी, 1 लाइन अटैच

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों (MP Negligent Officers) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल बड़ी कार्रवाई उमरिया जिले में की गई है। जहां मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी आरके मेहरा ने कई गांव का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा ग्रामीणों को कई तरह की सलाह भी दी गई। उमरिया के कई गांव में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है। कलेक्टर ने वहां के सचिव को दोषी माना है और इस मामले में पंचायत सचिव को निलंबित (MP Suspend) करने की कार्रवाई की गई है।

मामले में आई जानकारी के मुताबिक गांव के हैंडपंप काफी समय पहले से ही बिगड़े हुए थे। जिसके कारण लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा था। वहीं ग्रामीण बारिश के भरे गड्ढे का पानी पी रहे थे। जिसके कारण गांव में डायरिया फैल गया है। जिस तरह पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi