सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, तैयार होगी नई नीति, आमजन को मिलेगा लाभ, पंचायतों को मिलेगी 1 लाख रुपए की सम्मान राशि

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। राज्य शासन द्वारा इस दिशा में कार्य शैली अपनाना शुरू कर दिया है। बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि सरकार का काम केवल सड़क पुल पुलिया बनाना ही नहीं इंसानों की जिंदगी बचाना भी है। ऐसे में नशीली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए आबकारी नीति (Excise policy) तैयार की जाएगी। साथ ही मॉडल पंचायत (model panchayat) को 1 लाख रूपए सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा।

ऐसी आबकारी नीति जिसमें शराब को प्रोत्साहन ना मिले और ना ही पीने वालों को कोई परेशानी हो। सीएम शिवराज ने कहा कि ड्रग्स और अवैध गतिविधियों को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा। सीएम शिवराज ने स्पष्ट कहा है कि सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi