कंपनी का बड़ा दावा, इस Vaccine की सिंगल डोज है Delta Varient पर काफी असरदार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विश्वभर में Corona से स्थिति गंभीर है। भारत में corona की दूसरी लहर (second wave) ने भारी तबाही मचाई थी। इसके बाद अब मामले में लगातार गिरावट देखी जा रही है। वहीं देश में कोरोना के नए वेरिएंट Delta plus ने अपने प्रभाव दिखाने शुरू कर दिए। इसी बीच अब तक कोरोना के कई vaccine सामने आ चुके हैं और इन कंपनियों के अपने दावे हैं। इसी बीच जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी (Johnson & Johnson Company) ने बड़ा दावा किया है।

दरअसल जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने दावा किया है कि उसके सिंगल डोज (single dose) कोरोना वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) सहित अन्य वैरिएंट पर काफी असरदार है। कंपनी ने दावा किया है कि उसके डाटा के मुताबिक Vaccine लेने वाले लोगों में कम से कम 8 महीने तक इम्यून रिस्पांस (immune response) पाया गया है। इसके साथ ही साथ यह vaccine corona के delta varient पर 86% तक प्रभावी है। इतना ही नहीं यह vaccine कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के अलावा मौत से भी बचाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi