शासकीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, मिलेगा अवकाश का लाभ, कलेक्टरों-अधिकारियों को ये निर्देश जारी

Pooja Khodani
Updated on -
government employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी के सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए काम की खबर है। आज मंगलवार 1 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के सरकारी दफ्तरों में आधे दिन ही काम होगा।  सरकारी ऑफिसों में आधे दिन की छुट्‌टी घोषित किए जाने का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने 29 अक्टूबर को जारी कर दिए गए हैं। 1 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले 7 दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत मप्र गान से होगी। राज्य शासन द्वारा सभी विभाग, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

MP Teacher Recruitment: 18527 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, 17 नवंबर से रजिस्ट्रेशन, ये रहेगी पूरी प्रोसेस, जानें नियम

राज्य शासन ने आज एक नवम्बर म.प्र. स्थापना दिवस पर प्रदेश स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में अपरान्ह आधे दिवस का शासकीय अवकाश घोषित किया है। स्थापना दिवस पर सायंकाल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से शासकीय कर्मियों को यह सहूलियत दी गई है।एक नवम्बर से प्रारंभ होने वाले सात दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव के कार्यक्रमों की शुरूआत म.प्र. गान से होगी। राज्य शासन द्वारा सभी विभाग, संभागायुक्त, कलेक्टर्स और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह पर सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से किया जाए। मुख्य समारोह सहित अन्य गतिविधियों के लिए आवश्यक तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। भोपाल जिला प्रशासन, संस्कृति और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा। सीएम सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सुप्रसिद्ध तीन संगीतकार शंकर, एहसान और लॉय समूह द्वारा बैंड प्रस्तुति और जानीमानी कोरियोग्राफर सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी का साथी कलाकारों के साथ नृत्य नाटिका “शिव महात्म्य” का कार्यक्रम देखने का राजधानी के नागरिकों में उत्साह निर्मित हुआ है।

IMD Weather Alert : पश्चिमी विक्षोभ का असर, राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रत्‍येक निकाय में हर्षोल्‍लास के साथ स्‍थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विशेष कर 3 नवंबर को समस्‍त निकायों में अभियान चला कर साफ-सफाई एवं सार्वजनिक स्‍थलों पर प्रकाश व्‍यवस्‍था की जाएगी। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आमजन की भागीदारी में संबंधित विभागों के सहयोग से हर वार्ड में कार्यक्रम किए जाएँ। विशेष कर बालिकाओं से संबंधित खेल गतिविधियाँ हर वार्ड में अनिवार्य रूप से हो।

ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

  • मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ सभी वर्गों को जोड़ कर मनाया जायेगा। लगातार 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम सभी जिलों में होंगे।उत्सव के अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
  • प्रदेश के स्‍थापना दिवस पर 1 से 7 नवंबर तक नगर, वार्ड और जोन में विभिन्‍न गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताएँ की जाएंगी।
  • विशेष कर 3 नवंबर को खेल एवं युवा कल्‍याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा जिला प्रशासन के सहयोग से नगरीय विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम किए जाएं।
  • इनमें स्‍वच्‍छता, सजावट, रंगोली केंद्रित गतिविधियाँ कराई जाएँ। महा पुरुषों की प्रतिमाओं, ऐतिहासिक स्‍मारकों और प्रमुख बाजारों में सफाई कराई जाए। प्रत्‍येक निकाय के समस्‍त महत्‍वपूर्ण स्‍थलों पर 67 दीप प्रज्ज्वलन किये जायेंगे। इसी दिन प्रदेश के सभी जिलों में खेल एवं स्‍थानीय व्‍यंजनों की प्रति‍योगिताएं भी शुरू की जाएंगी।
  • इन सात दिवसीय स्थापना उत्सव में नई योजना की शुरूआत, प्रभात फेरी, स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ, रोजगार दिवस का आयोजन, “एक जिला-एक उत्पाद” योजना पर केन्द्रित गतिविधियाँ, मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित नाटक, लोक नृत्य और जननायकों पर केन्द्रित प्रतियोगिताएँ, वन्य-प्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण, जल-संरक्षण आदि पर सेमीनार, व्याख्यान और चित्रकला प्रतियोगिताएँ की जायेगी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News