राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, निरस्त होंगे राशन कार्ड, सरकार के दिशा निर्देश, इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में फर्जी राशन कार्ड (Fake ration card) को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है। दरअसल लगातार कई राज्यों को फेंक राशन कार्ड धारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार सचेत हो गई है। वहीं सभी जिलों में राशन कार्ड धारक (ratoion card holders) और अपात्र के राशन कार्ड निरस्त (suspend) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश में हजारों लोगों ने अपने राशन कार्ड को निरस्त कर दिया है।

केंद्र सरकार के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार सहित अन्य राज्यों में फर्जी राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान निधि (PM Kisan) के 11 किस्त से पहले भी अपात्र किसानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में अब तक 3000 से अधिक लोगों ने अपने राशन कार्ड सेंड कर दिए हैं। वहीं वह लोग हैं जो सरकार की विभिन्न संस्था राशन योजनाओं के लिए पात्रता नहीं रखते हुए राशन की सुविधा ले रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi