UGC की बड़ी तैयारी, छात्रों को मिलेगा संयुक्त और ड्यूल डिग्री का लाभ, 48 विश्वविद्यालय में शामिल होंगे विदेशी विश्वविद्यालय के डिग्री प्रोग्राम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। UGC ने बड़ी तैयारी की है। जिसके तहत छात्रों को डुएल डिग्री (Dual Degree) और संयुक्त डिग्री (Joint Degree) उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सहमति बन गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विदेशी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर संयुक्त डिग्री की शुरुआत की जा रही है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहित हरियाणा केंद्रीय विद्यालय, बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड, जामिया जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली सहित 48 विश्वविद्यालय में विदेशी विश्वविद्यालय की डिग्री छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके लिए नियम भी तय किए गए हैं। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस शैक्षणिक सत्र 2022 23 से ऑस्ट्रेलिया की मौन इस यूनिवर्सिटी के साथ फील्ड ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रैक्टिस और यूके की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के साथ सोशल एंटरप्रेन्योर और इंटरनेशनल बिजनेस में बीएड डिग्री प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी की जा रही।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi