नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल जल्द ही इपीएफ अकाउंट होल्डर (EPF Account holders) से खाते में पैसे डाले जाएंगे। पीएफ खाते (PF Account) में राशि जमा करने के साथ ही कर्मचारियों के खाते में बंपर राशि आएगी। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा किए पर 8.1 फीसद की दर से ब्याज (interest) उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरकारी ईपीएफओ की तरफ से अभी तक आधिकारिक कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा से पहले राशि का अंतरण किया जा सकता है।
दिल से सरकार जरा करीब 6 करोड़ लोगों के खाते में ब्याज की रकम डाले जाएंगे पीएफए में आने वाली ब्याज के पैसे की जानकारी प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठकर आसानी से कर्मचारी खाते की रकम को चेक कर सकेंगे। वही अकाउंट होल्डर के खाते में ब्याज की कितनी राशि आएगी। इसको लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन : 11 सितंबर से जबलपुर-गया के बीच चलेगी
आपके खाते में जितनी राशि होगी, उस पर 8.1 फीसद की दर से आपको ब्याज की राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। मान लीजिए आपको पीएफ अकाउंट में 10 लाख रुपए जमा है तो ऐसे में 8.1 फीसद की दर से आपको 81000 रुपए सालाना ब्याज के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा यदि आपके खाते में 7 लाख रुपए तो ब्याज के रूप में आपको 56700 रूपए और पीएफ खाते में 5 लाख रूपए हैं तो ब्याज के रूप में आपको 40500 रूपए प्राप्त होंगे।
ईपीएफओ द्वारा पीएफ अकाउंट होल्डर के खाते की पैसे को कई जगह पर निवेश किया जाता है। जिसके होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाता धारकों को उपलब्ध कराया जाता है। ईपीएफओ 85 फीसद डेट ऑप्शन में इन्वेस्ट करती है। इसके अलावा सरकारी सिक्योरिटी और बांड में भी पीएफ के पैसे को शामिल किया जाता है। ऐसे में डेट और इक्विटी से हुई कमाई के आधार पर पीएफ की ब्याज दर तय होती है।
इस तरह चेक करें बैलेंस
ईपीएफओ के बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना होगा।
मिस्ड कॉल पर जाने डिटेल
EPF खाताधारक अपने बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं इससे उन्हें उनके इपीएफ बैलेंस की जानकारी मिलेगी।