पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, योजना में बदलाव, अब इस तरह मिलेगा पेंशन का लाभ

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स (Penioners) की पेंशन योजना (Pension scheme) को लेकर एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला। दरअसल हरियाणा (Haryana)  में पेंशन योजना को लेकर फेरबदल किया गया है। जिसमें अब 15 साल के स्थाई निवासी को ही पेंशन (Pension) का लाभ मिलेगा। मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) ने पत्र जारी किए हैं। जारी पत्र के मुताबिक 15 साल से प्रदेश में रहने वाले लोगों को ही पेंशन दी जाएगी।

इससे पहले 5 साल रहने वालों को पेंशन सुविधा शुरू की जाती थी। ज्ञात हो कि जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 8 तरह के पेंशन योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है। जिसमें विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता स्कूल में जाने वाली दिव्यांग बच्चों को वित्तीय, सहायता लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता सहित बौना भत्ता और वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ दिया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi