Ration Card : लाखों राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी अपडेट, 3 महीने से पहले पूरी करें प्रक्रिया वरना लगेगा झटका, निरस्त होंगे कार्ड

Ration card

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल यदि आप सरकार की फ्री राशन योजना (free ration scheme) का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। राशन कार्ड में एक नवीन नियम तय किए गए। जिसके तहत यदि राशन कार्ड धारकों द्वारा अगले 3 महीने तक सरकारी राशन (government ration) नहीं दिया गया तो उनके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा।

वही राशन कार्ड निरस्त होने की स्थिति में उसे फिर से बनवाना बेहद मुश्किल कदम होगा। इसलिए राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन लेना अनिवार्य होगा। दरअसल कई जिलों में देखने में आया है कि राशन कार्ड बनवाने का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। बावजूद इसके कई राशन कार्ड धारक सरकारी राशन का लाभ नहीं उठा रहे। ऐसे में कई जिलों में कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने बीते 3 महीने से राशन नहीं लिया है। जिस पर आपूर्ति विभाग ने अब कार्ड धारकों का सत्यापन कराकर उनके कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi