MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, नॉमिनेशन पत्र पर निर्वाचन आयुक्त ने दिए निर्देश, पालन करना होगा अनिवार्य

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (mp panchayat elections) की घोषणा हो गई। दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया गया। इसके साथ ही चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त (state election commissioner) ने कहा कि बारिश के कारण पंचायत चुनाव पहले करवाए जा रहे हैं। आचार संहिता (Code of conduct) भी लागू कर दी गई है। इधर अब नाम निर्देशन पत्र को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बड़ी निर्देश दिए हैं।

दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के लिये 30 मई से नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 6 जून 2022 तक जमा किये जाएंगे। सभी चरणों के लिये एक साथ नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिये जमा किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र ऑफलाइन ही जमा किये जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi