MP में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती, इन उम्मीदवारों को प्राप्तांक में मिलेगी छूट, सीएम शिवराज के बड़े निर्देश

mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (MP) में शिक्षक उम्मीदवारों (teacher candidates) को शिक्षक भर्ती (MP teacher recruitment) में लाभ मिल सकता है। दरअसल बीते दिनों ईडब्ल्यूएस आरक्षण संघ (EWS Reservation Association) के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) से मुलाकात की। इस दौरान EWS आरक्षण में हुई त्रुटि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस पर ध्यान देने की अपील की है। दरअसल ईडब्ल्यूएस आरक्षण संघ का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सीएम कार्यालय पहुंचे। जहां शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हुई त्रुटि को लेकर सीएम शिवराज के सामने कई अपील की है।

बता दें कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि EWS आरक्षण को लेकर शिक्षक भर्ती में कांग्रेस सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण पूर्ण तरीके से लागू किया गया था। वर्तमान शिक्षक भर्ती में उच्च माध्यमिक शिक्षा के ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 1500 पद रिक्त है। बावजूद इसके ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल शिक्षक बजे में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 10% आरक्षण दिया जाना था लेकिन इसमें किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जा रही है। जबकि अन्य आरक्षित श्रेणियों में कई तरह की रियायत शामिल है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi