नगर निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट, 11 अप्रैल तक पूरा होगा कार्य, राज्य निर्वाचन आयुक्त की बड़ी अपील

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Elections)-नगरीय निकाय (Urban bodies) को लेकर रास्ता साफ हो गया है। दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन (delimitation) का कार्य पूरा कर लिया गया है। माना जा रहा है कि मतदाता सूची (voter’s list) की प्रथम प्रकाशन 25 अप्रैल तक कर दिए जाएंगे। इससे पहले नगरीय निकाय में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण (Revision of photo voter list) का कार्य जारी है। मतदाता सूची के लिए 4 से 11 अप्रैल तक की अवधि निर्धारित की गई है।

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन करवाने के लिए दावे-आपत्ति प्राप्त करने 4 से 11 अप्रैल की अवधि निर्धारित थी। इसके अनुसार सोमवार 11 अप्रैल दावे-आपत्तियाँ प्राप्त करने का अंतिम दिन है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने आग्रह किया है कि सभी पात्र मतदाता, मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वायें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi