3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, फर्जी कार्डो पर लगेगी रोक, पात्र को मिलेगा लाभ, शुरू होगी व्यवस्था

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्ड धारकों (ration card holders) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राज्य शासन द्वारा नई व्यवस्था (New System) तैयार की जा रही है। जिसके तहत राशन कार्ड धारकों के लिए नियम को और सरल बनाया जा रहा है। वही इस योजना के तहत वन नेशन वन राशन कार्ड प्रणाली (One Nation One Ration Card System) के तहत हितग्राही देश में कहीं से भी राशन (Ration) प्राप्त की पात्रता रखेंगे और उन्हें आसानी से राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

UP सरकार ने निकट भविष्य में 3.6 करोड़ राशन कार्डधारकों के लिए डिजिलॉकर को सुलभ बनाने की योजना बनाई है। सरकारी अधिकारी के अनुसार, यह सुविधा राज्य राशन कार्ड धारकों को ‘वन नेशन वन कार्ड’ प्रणाली के तहत देश भर में आसानी से राशन प्राप्त करने की अनुमति देगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi