MP में फिर बढ़े केस, एक्टिव केस 125, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा मामले, नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

Kashish Trivedi
Published on -
mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना केसों (corona cases) में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 12 पॉजिटिव (positive) मामले सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों (active cases) की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। दरअसल मध्य प्रदेश (MP Corona) में लगातार बढ़ रही कोरोना केस प्रशासन सहित सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

वहीं एक तरफ जहां शिवराज सरकार प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान (vaccination mahaabhiyan) पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ लोगों से सतर्कता की अपील की जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 12 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल, जबलपुर सहित इंदौर बड़वानी में सामने आए हैं।

Read More: कांग्रेस पर Narottam का तंज- इधर से कन्हैया-जिग्नेश को डाला, उधर सिद्धू-अमरिंदर निकल गए…

राजधानी भोपाल सहित जबलपुर में 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बालाघाट, राजगढ़, झाबुआ, शहडोल और ग्वालियर में भी मामले देखने को मिले हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह काबू में रखने के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 63,819 जांच किए गए। वहीं 14 लोग ठीक होकर घर वापस लौटे हैं।

वही कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर (positivity rate) 0.02% है। वही रिकवरी रेट (recovery rate) 98.65% है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 521 मरीज संक्रमित हो गए हैं। वहीं प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News