नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई (CBSE Board Exam 2023) के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। सीबीएसई द्वारा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट (CBSE Datesheet) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल सीबीएसई द्वारा सर्कुलर (Circular) जारी किया गया है। दरअसल 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षा की डेट शीट 2023 इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रहे फर्जी डेट शीट पर अब सीबीएसई ने स्पष्टीकरण जारी किया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि व्हाट्सएप पर फर्जी डेटशीट जारी की जा रही है। एक बार जारी होने के बाद छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकेंगे।
बता दे कि सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 2023 में 15 फरवरी से शुरू होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं-12वीं डेट शीट इस महीने के अंत तक जारी की जा सकती है। जारी होने के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फर्जी डेट शीट के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी को अंग्रेजी पेपर के साथ शुरू होंगे।
9 अप्रैल 2023 को परीक्षा समाप्त होना बताया जा रहा है। फर्जी डेट शीट के मुताबिक 12वीं की परीक्षा दो पाली सुबह और दोपहर की पाली में आयोजित की जाएगी। सुबह के 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 2:30 से 5:30 तक संचालित होना बताया गया है।
हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सर्कुलर जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया गया है। जिसमें कहा गया कि फिलहाल 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी नहीं की गई है।