नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट सीबीएसई के छात्रों (CBSE Students) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सीबीएसई द्वारा 22 जुलाई को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 10th-12th result 2022) जारी कर दिए गए हैं।10वीं-12वीं रिजल्ट की घोषणा के साथ ही सीबीएसई ने आगामी 2023 में होने वाली परीक्षा (CBSE Exam 2022-23) की संभावित तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने इस संबंध में पत्र भी जारी किया है।
पत्र जारी करते सीबीएसई ने कहा है कि साल 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। देश और विदेश में कोरोना के कम होते केस को देखते हुए परीक्षा समय पर आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। सीबीएसई के 10वीं 12वीं परीक्षा 2023 के संभावित तारीखों के ऐलान के बाद विशेषज्ञों ने भी अंदाजा लगाया है कि फरवरी में शुरू हुई परीक्षा के लिए 2023 में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे।
वही सीबीएसई द्वारा 2023 के परीक्षा के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 2022 की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न जारी किए जा चुके हैं। जिसमें वैकल्पिक सवालों के लिए 50% से घटाकर 20 फीसद कर दिया गया। वहीं कुल 30% वैकल्पिक सवाल पैटर्न में कम किए गए हैं।
भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस आज, सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं
वहीं वर्ष 2023 के लिए कक्षा नौवीं से 12वीं की परीक्षा में छात्रों का मूल्यांकन योग्यता आधारित प्रश्नों पर होगा। नए सत्र में परीक्षा में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या 10 फीसद तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य को सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।
इस पद्धति से होगी वर्ष 2023 परीक्षा
कोरोना महामारी की घटना के कारण, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एक नई CBSE मूल्यांकन योजना लेकर आया था, जिसमें 2021-22 सत्र को दो शर्तों में विभाजित किया था, यानी टर्म 1 और टर्म 2। टर्म 1 का असेसमेंट सीबीएसई सिलेबस के 50% पर आधारित था और टर्म 2 का असेसमेंट बाकी 50% सिलेबस पर आधारित होगा।
हालांकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 वार्षिक वर्ष के अंत में आयोजित की जाएगी। संबद्ध स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में बोर्ड ने कहा है कि इस शैक्षणिक वर्ष के लिए केवल एक टर्म या एक बोर्ड परीक्षा होगी (जैसा कि पहले नियम था)। अंतिम परीक्षाओं में पूरा पाठ्यक्रम (सीबीएसई पाठ्यक्रम 2022-23 के अनुसार) पूछा जाएगा। हालांकि परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है।
सीबीएसई 10 वीं मूल्यांकन योजना 2023 के बारे में आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी सत्र अधिक संख्या में योग्यता आधारित प्रश्न या प्रश्न जो वास्तविक जीवन / अपरिचित स्थितियों में अवधारणाओं के अनुप्रयोग का आकलन करते हैं, प्रश्न पत्र का हिस्सा होंगे। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2022-23 में 30% योग्यता आधारित, 20% वस्तुनिष्ठ या एमसीक्यू और 50% लंबे / छोटे प्रकार के उत्तर होंगे।
कक्षा 12 सीबीएसई मूल्यांकन योजना 2023 प्रश्नों के प्रकार
- वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न-20%
- योग्यता आधारित प्रश्न- 30%
- लघु/दीर्घ उत्तरीय प्रश्न- 50%
बता दें कि इससे पहले साल 2021-22 के लिए सीबीएसई द्वारा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा 22 जुलाई को की गई। इस साल कक्षा 12 की परीक्षाओं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 है, जबकि 2021 में यह आंकड़ा 99.37 पास प्रतिशत दर्ज किया गया था। त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सबसे अधिक 98.83 प्रतिशत उत्तीर्ण किया, उसके बाद बेंगलुरु (98.16%) और चेन्नई (97.79%) का स्थान रहा।
वहीँ 10वीं और 12वीं के नतीजों में दोनों कक्षाओं के पास प्रतिशत के बीच मामूली अंतर देखने को मिला। 10वीं की परीक्षा में कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए हैं, 12वीं की परीक्षा प्रतिशत आंकड़ों की बात करें तो यह 92.71 फीसद है। वही दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष गिरावट रिकॉर्ड की गई है। पिछले वर्ष जहां 10वीं के 99.04 छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी थी। वहीं 12वीं में यह आंकड़ा 99.37% था। इस बार आंकड़ों में 5 से 7% की गिरावट देखी गई है।