नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई छात्रों (CBSE Students) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के पुनर्मूल्यांकन (re-valuation) की स्थिति की घोषणा कर दी गई है। तय सीमा के अंदर छात्र आवेदन कर सकेंगे। वहीं छात्र आंसर शीट (Answer sheet) की फोटोकॉपी के आवेदन के लिए पुनर्मूल्यांकन के पात्र होंगे। इसके लिए छात्रों को 15 सितंबर को आवेदन करना होगा, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी।
बता दे कि मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 15 सितंबर को छात्र आवेदन करेंगे। 500 शुल्क के साथ प्रति आंसर शीट छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर को होगी।
जारी आदेश के मुताबिक आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को ₹100 प्रति प्रश्न उपलब्ध कराना होगा। साथ ही प्रत्येक चरण में सभी छात्रों से केवल एक ही आवेदन को स्वीकार किया जाएगा जबकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है।
इससे पहले कंपार्टमेंट रिजल्ट के रिवैल्युएशन के लिए उम्मीदवारों को प्रति विषय 100 प्रोसेसिंग फीस देने होंगे। इसके साथ ही वह कैंडिडेट जो आंसर शीट के छायाप्रति के लिए आवेदन करेंगे केवल उन्हीं छात्रों के रिवैल्युएशन के लिए पात्र माना जाएगा। इसके संबंधित किसी भी जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। वही सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं दोनों के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
भोपाल : कंधों पर लहसुन की बोरियाँ लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
सीबीएसई कक्षा 12वी कम्पार्टमेंट परिणाम 2022 – पुनर्मूल्यांकन, सत्यापन के लिए गाइडलाइन
- अंकों का सत्यापन – ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर से 10 सितंबर, 2022 रात 11:59 बजे तक हो चूका है। 500 रूपए प्रति विषय निर्धारित किये गए हैं।
- मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करना – 15 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 700 प्रति उत्तर पुस्तिका निर्धारित किये गए हैं।
- कम्पार्टमेंट रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन – 20 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 100 प्रति प्रश्न उत्तर पुस्तिका निर्धारित किये गए हैं।
सीबीएसई कक्षा 10वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2022 – पुनर्मूल्यांकन, सत्यापन Time Table
- अंकों का सत्यापन – 12 सितंबर से 13 सितंबर, 2022 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 500 प्रति विषय प्रश्न उत्तर पुस्तिका निर्धारित किये गए हैं।
- मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करना – 19 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 500 प्रति उत्तर पुस्तिका निर्धारित किये गए हैं।
- कम्पार्टमेंट रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन – 23 सितंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 100 प्रति प्रश्न निर्धारित किये गए हैं।