कोरोना से माता-पिता को गवां चुके बच्चे को मिलेगी विशेष सुविधा, शुरू हुई दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया

mp corona today case

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पिछले साल आई कोरोना महामारी (corona pandemic) ने दुनिया भर में उत्पात मचाया है। कितने ही संक्रमण की चपेट में आकर जिंदगी की जंग हार गए। पहली लहर के थमने के बाद देश सहित राज्य के कई हिस्से में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी उत्पात मचाया है। अब ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने बड़ा फैसला लिया है। जहां कोरोना के कारण माता-पिता की मौत हो जाने के बाद ऐसे बच्चे को राज्य शासन की तरफ से 5000 रुपए देने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं इसके अलावा मध्य प्रदेश महिला बाल एवं विकास विभाग द्वारा उन बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना और फिट फैसिलिटी केंद्र भी खोले जाएंगे। इस मामले में विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है और तेजी से प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

दरअसल मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग ने व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। जिनके माता पिता की मौत कोरोना के कारण हो गई है। वही जानकारी की मानें तो अब तक 60 बच्चों के बारे में जानकारी सामने आई है। जिसके बाद उनके दस्तावेज सत्यापन के कार्य किए जा रहे हैं। इन्हें दस्तावेज सत्यापन के बाद उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi