कोरोना के बीच मप्र के 6 लाख हितग्राहियों को लाभ देंगे सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) की दूसरी लहर की मार सबसे अधिक छोटे व्यापारियों सहित आम जनता पर पड़ी है। छोटे व्यापारी सहित आम जनता आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा ग्रामीण पथ विक्रेताओं को बड़ी राहत दी जा रही है। जहां आज सीएम शिवराज (cm shivraj) 6 लाख से अधिक हितग्राहियों को सामूहिक रूप से सहायता राशि वितरित करेंगे। इस दौरान ग्रामीण पथ विक्रेताओं को प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक हजार रूपए सहायता राशि अनुदान स्वरूप दी जाएगी।

दरअसल शुक्रवार को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 6 लाख से अधिक पथ विक्रेता हितग्राहियों के खाते में रुपए हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज पथ विक्रेता से चर्चा भी करेंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 2 लाख से अधिक ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों को राज्य शासन की गारंटी पर 10-10 हजार रूपए का ऋण दिया जा चुका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi