भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सीएम शिवराज (CM Shivraj) प्रदेश को बड़ा तोहफा देंगे। दरअसल प्रदेश में 264 नई एंबुलेंस (New Ambulance) की सुविधा शुरू की जाएगी 1 मई से 606 एंबुलेंस मध्य प्रदेश की सड़कों पर दौड़ेगी। सीएम शिवराज आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के विस्तार (emergency ambulance service) के लिए रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली (referral transport system) में 108 और जननी एक्सप्रेस का आज 11:15 पर लाल परेड ग्राउंड में लोकार्पण करेंगे।
रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में संचालित एंबुलेंस की संख्या 445 से बढ़ाकर 2052 की जाएगी। इसके लिए ट्रांसपोर्ट प्रणाली में जननी एक्सप्रेस और 108 सेवा का लोकार्पण करेंगे। नई एंबुलेंस सेवा में मुख्य तीन प्रकार के वाहन को शामिल किया गया है। जिसमें एडवांस लाइफ सपोर्ट वाहन जिसकी संख्या 75 थी, उसे बढ़ाकर 167 किया गया है। इसके अलावा बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की संख्या को भी 531 से बढ़ाकर 835 किया जा रहा है साथ ही जननी एक्सप्रेस वाहन की संख्या में भी वृद्धि की गई है वर्तमान में इसकी संख्या 840 से बढ़ाकर 1050 किया गया।
Employees News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, न्यूनतम वेतन दर 2022 तय, इस तरह मिलेगा लाभ
बता दें कि शासन ने फैसला लिया है कि 300000 किलोमीटर से ज्यादा चल रही है एंबुलेंस का उपयोग नहीं किया जाएगा। साथ ही अब एंबुलेंस 20 मिनट में मरीज तक पहुंचने की समय सीमा को कम करके 18 मिनट किया गया है एंबुलेंस तक नहीं पहुंचती है तो कंपनी पर आर्थिक दंड का प्रावधान रखा गया है।
इतना ही नहीं शुक्रवार को सीएम शिवराज लाल परेड में हरी झंडी दिखाएंगे। बता दे कि अभी तक प्रदेश में 108 एंबुलेंस जननी एक्सप्रेस और 104 कॉल सेंटर का संचालन जिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड की तरफ से किया जा रहा था। वही 1 मई से इन तीनों सेवाओं का संचालन जय अंबे कंपनी को दिया जाएगा।
Read MOre : MP Board: 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें डाउनलोड, जानें मेरिट लिस्ट- मार्कशीट पर अपडेट
इसके साथ ही इन सेवाओं में नई सुविधाओं को भी जोड़ा जा रहा है। इसके तहत मोबाइल ऐप के जरिए एंबुलेंस जननायक एक्सप्रेस बुलाई जा सकेगी और उसके लोकेशन भी तय किए जा सकेंगे। प्रदेश में 108 एंबुलेंस की संख्या 606 से बढ़ाकर 1000 किया आएगा। साथ ही प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस वाहन 820 से बढ़कर 1500 किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 25 व शहरी क्षेत्र में 18 मिनट में एंबुलेंस पहुंचेगी।