भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के CM Shivraj ने किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित गेहूं एक-एक दाना खरीदा जाएगा। धान के विक्रय और धान की मिलिंग के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। दरअसल सीएम शिवराज मंत्रालय में रबी उपार्जन और भण्डारण, धान के निस्तारण, मिलिंग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धान का विक्रय तेजी से करें। इसके अलावा धान की मिलिंग के संबंध में भी जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए।
इतना ही नहीं अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदी के लिए व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए साथ ही भंडारण के लिए गोदामों की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। किसानों से उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि गेहूं के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा रवि पंजीयन 2022 से इसके नए प्रावधानों के साथ ही गेहूं का उपार्जन करने की सलाह दी गई है।
इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि गेहूं पाइजन केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा पंजीयन की व्यवस्था के साथ-साथ बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ ही गेहूं खरीदी की जाएगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन में नॉमिनी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा s.m.s. के स्थान पर स्लॉट बुकिंग को बढ़ावा दिया गया है। वृद्ध और शारीरिक रूप से अक्षम किसानों के लिए खरीदी पंजीयन की अलग से व्यवस्था की गई है।
MP के 1 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा बड़ा लाभ, खाते में अंतरित होंगे 2889 करोड़ रुपए
बता दे कि राज्य शासन द्वारा रवि विपणन वर्ष 2022 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए s.m.s. की प्रथा को समाप्त कर दिया गया इसके साथ ही अब हर किसान उपार्जन केंद्र का चयन करें कि दिनांक को चुन सकता है इसके अलावा उपार्जन पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है। वहीं प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर गेहूं की तौल क्षमता भी निर्धारित की गई है प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर हर दिन न्यूनतम 1000 क्विंटल उपज की तौल की जा सकती है। वहीं यदि उपार्जन केंद्रों पर गेहूं की आवक अधिक होती है तो तौल कांटों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है। 23 मार्च से स्लॉट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.in पर की जाएगी।
इसके अलावा ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसान स्वयं के मोबाइल से सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र आदि से भी स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं। जिसके बाद उस और बुकिंग के लिए किसानों को ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। ओटीपी दर्ज करते ही उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग दो पारी में की जाएगी पहली पारी जहां 9:00 बजे से 1:00 बजे तक संचालित होगी। वहीं दूसरी पारी 2:00 बजे से 6:00 बजे तक संचालित होगी।
इसके लिए सोमवार से शुक्रवार तक उपार्जन का काम किया जाएगा और उपज बिक्री के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग भी की जाएगी। स्लॉट की वैधता 3 दिन के लिए होगी। किसान अपनी पसंद से अपने नजदीकी किसी भी उपार्जन केंद्र का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग करने के बाद उपार्जन केंद्र के नाम, विक्रय योग्य गेहूं मात्रा सहित विक्रय के दिन एसएमएस के माध्यम से उन्हें सूचित किया जाएगा। जिसका प्रिंट भी किसानों द्वारा निकाला जा सकता है।