आपके AADHAR पर लिंक हैं कई सिम कार्ड, बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आज ही बंद कराएं, जानें कैसे

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपने भी शौक शौक में सिम कार्ड (Sim card) खरीदे हों या, नंबर बदलते समय पुराने सिम कार्ड को डिएक्टिवेट (Deactivate )करवाना भूल गए हों, या फिर आप समय समय पर नंबर बदलते रहे हों तो आपकी एक मुश्किल बढ़ सकती है। हो सकता है कि आपका कोई भी फोन नंबर डिएक्टिवेट हो जाए और काम करना बंद कर दे। ऐसा इसलिए क्यूंकि दूर संचार विभाग ने नया फैसला लिया है जिसके चलते ज्यादा सिम रखने वालों को नए नियमों का सामना करना होगा।

दूरसंचरा विभाग ने साफ कर दिया है कि पूरे भारत में लोग ज्यादा से ज्यादा अपने नाम पर नौ सिम ले सकेंगे। इनमे से जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्य और असम में सिर्फ छह सिम रखने की छूट मिली है, अगर इससे ज्यादा कनेक्शन हैं तो कनेक्शन को रिवेरिफाई करने के लिए कहा गया है। जो सिम वेरिफाइड नहीं होंगी उन्हें डिसकनेक्ट करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi