जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी

इंदौर, आकाश धोलपुरे। देश भर में डीजल (diesal) के लगातार बढ़ते दामों के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (All India Motor Transport Congress) ने जिसका माल-उसका हम्माल व्यवस्था लागू की थी। जिसके तहत माल लोडिंग-अनलोडिंग, कांटे अन्य खर्च माल भेजने वाला ही वहन करेगा। इस निर्णय को स्थानीय ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Local Truck and Transport Association) ने सहमति लेकर अमल में लाना शुरू कर दिया है। वहीं अगस्त महीने से प्रदेश में लागू भी कर दिया गया था।

जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi