जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी

Kashish Trivedi
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। देश भर में डीजल (diesal) के लगातार बढ़ते दामों के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (All India Motor Transport Congress) ने जिसका माल-उसका हम्माल व्यवस्था लागू की थी। जिसके तहत माल लोडिंग-अनलोडिंग, कांटे अन्य खर्च माल भेजने वाला ही वहन करेगा। इस निर्णय को स्थानीय ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Local Truck and Transport Association) ने सहमति लेकर अमल में लाना शुरू कर दिया है। वहीं अगस्त महीने से प्रदेश में लागू भी कर दिया गया था।

जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेसी द्वारा दिल्ली में 15 जुलाई के आवाहन पर जिसका माल-उसका हम्माल के तहत इंदौर (indore) चोइथराम आलू प्याज मंडी अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। जिसमें निवेदन किया गया था कि मंडी में गाड़ी भराई और खाली कराई का खर्चा नहीं दिया जाएगा। वहीं इसके लिए 16 अगस्त को पत्र व्यवहार द्वारा इस मामले की जानकारी सूचना दी गई थी।

जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी

Read More: MP School: शिवराज सरकार की नई व्यवस्था, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

वही मंडी अध्यक्ष द्वारा 8 दिन का समय मांगा गया था। जिस पर आज हुई बैठक में जिसका माल-उसका हम्माल व्यवस्था के तहत व्यापार करने से मना कर दिया गया है। इस मामले में मंडी अध्यक्ष का कहना है कि जो जैसा चल रहा है, वैसा ही चलेगा। हम साफी भाड़ा से गाड़ियां नहीं लगाएंगे।

जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी

बता दें कि 24 अगस्त को इंदौर में 500 की सभा संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चोइथराम मंडी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा जिसका माल उसका हम्माल भाड़ा साफी योजना को लागू नहीं किया जाएगा। वही कहा गया है कि यदि चोइथराम आलू प्याज मंडी व्यापारी एसोसिएशन इसको बंद नहीं करते तो 26 अगस्त से इंदौर चोइथराम आलू प्याज मंडी में अनिश्चितकालीन परिवहन व्यवस्था बंद कर दी जाएगी।

जिसका माल-उसका हम्माल मुहिम पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का फैसला, परिवहन बंद करने की तैयारी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News