समुन्द्र में Drug Party : 4 अक्टूबर तक रिमांड पर रहेंगे Aryan Khan, जानिए पूरा मामला

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट कल रात मुंबई (mumbai) तट पर एक क्रूज जहाज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB drug Raids) की एक टीम द्वारा नशीली दवाओं (drugs) का भंडाफोड़ किया गया। भंडाफोड़ के दौरान बॉलीवुड अभिनेता (bollywood) और दो अभिनेताओं के बेटे (bollywood son) सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीँ पूछताछ के बाद अब क्रूज ड्रग रेड में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (aryan khan) को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आर्यन खान सहित 8 को कोर्ट में पेश किया गया था। मुंबई कोर्ट ने क्रूज शिप ड्रग्स जब्ती मामले में आर्यन खान और दो अन्य को 4 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा है।

दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कल रात एक क्रूज पर छापा मारा और शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे को पूछताछ के लिए ले जाया गया। शाहरुख खान के बेटे आर्यन से एनसीबी ने पूछताछ की और अब, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टार किड को अब मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। NCB के अधिकारियोंने कॉर्डेलिया क्रूज (cruise) पर छापा मारा। जहाँ से उन्होंने Cocaine, हशीश और MDMA जैसी दवाएं जब्त कीं और अभिनेता के बेटे को ड्रग्स के नशे में पाया है। मुंबई के NCB सूत्रों ने बताया कि जहाज को शनिवार को गोवा (goa) के लिए रवाना होना था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi