सोनिया गांधी पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में जुटी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर फिल्म मेकर एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने तंज कसा है। अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा “सोनिया गांधी जो अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एकजुट नहीं रख पाई वो विपक्षी नेताओं को एकजुट कर रही है, ये कैसी विडम्बना है।”

लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election 2024) में हालाँकि अभी बहुत समय है लेकिन विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरने की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। विपक्षी दलों ने बड़े नेता एक दूसरे से मेल मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी सरकार (Modi Government) को घेरने की पुख्ता रणनीति बना रहे हैं।  अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 19 विपक्षी दलों से वर्चुअल मीटिंग कर मोदी सरकार को घेरने के लिए प्लानिंग की है।  सोनिया की बैठक में तय हुआ कि 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक एक महीने सभी विपक्षी दल एक साथ मिलकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें – मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे 19 विपक्षी दल, सोनिया की बैठक में बनी रणनीति

फिल्म निर्माता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित ने सोनिया गांधी द्वारा 19 विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने पर तंज कसा है।  अशोक पंडित ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडिल पर लिखा “सोनिया गांधी जो अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एकजुट नहीं रख पाई वो विपक्षी नेताओं को एकजुट कर रही है, ये कैसी विडम्बना है।”

ये भी पढ़ें – VIDEO: सीएम शिवराज सिंह का तंज- कांग्रेस डूबती नाव, जो उसमें बैठेगा वो भी डूबेगा

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे करीब 23 बड़े नेता 2020 से अपनी ही पार्टी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। ये नेता समय समय पर अपने बयानों में इसे जाहिर भी कर चुके हैं पिछले दिनों महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया था  “आंखें बंद कर कांग्रेस आगे बढ़ रही है।”  इन नाराज नेताओं को G -23 नाम दिया  गया है।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1428651087079251969

ये भी पढ़ें – Gwalior News : सूनी रहेगी भाइयों की कलाई, सेन्ट्रल जेल में नहीं मनेगा रक्षाबंधन


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News