Corona Update: खुशखबर! पांच महीने बाद मध्यप्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य, संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जहां लगातार कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर सुखद आकड़ा सामने आया है जिसमें किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज नहीं हुई। तीन दिन के भीतर शुक्रवार को दूसरी बार मध्यप्रदेश में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। पांच महीने बाद यह सुखद आंकड़ा आया है। इसके पहले पांच मार्च को आखिरी बार मरीजों की मौत का आंकड़ा शून्य था। इसके बाद इसमें बढ़ोतरी होने लगी थी। मार्च के अंत तक मौत का अधिकतम आंकड़ा 13 तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 78,898 सैंपल की जांच में 15 संक्रमित मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 0.01 फीसद रही। सक्रिय मरीजों की संख्या 235 हैं। इनमें 144 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

ये भी देखें- VIDEO : Suicide से पहले युवक ने सीएम शिवराज से क्या कहा! Salute कर लगा ली फांसी


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar