कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DA-DR में 13 फीसद की वृद्धि, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, जुलाई वेतन में मिलेगा लाभ

cpc

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State government) ने अपने कर्मचारियों (Employees)-Pensioners को बड़ी राहत दी है। दरअसल कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी (DA-DR Hike) देखने को मिली है। राज्य सरकार ने पेंशनर्स और फैमिली पेंशन (family pension) के लिए 5वें वेतनमान के लिए DA-DR में 13% वृद्धि की घोषणा की है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से हरियाणा सरकार के पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए DR में 13 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे उनके DR बढ़कर 368% से बढ़ाकर 381% किया गया है उन्हें अगस्त महीने में जनवरी से लेकर जून तक के एरियर्स का भुगतान किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi