हजारों शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन, मिलेगा ट्रांसफर-नई पोस्टिंग का लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
government employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के लाखों शिक्षकों कर्मचारियों (MP Employees-Teachers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल शिक्षक कर्मचारी को मनचाही पोस्टिंग (New posting) उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए प्रक्रिया को ऑनलाइन (online process) कर दिया गया है। वहीं आवेदन 30 सितंबर से शुरू होंगे। 1 दिन के बाद शिक्षक अपनी मनचाही नई पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक ट्रांसफर के लिए समय सारणी निर्धारित की गई थी। शिक्षक ट्रांसफर (teachers transfer) के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। शिक्षकों के पास महज 10 दिन का समय होगा।

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा और राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारी और शिक्षकों को स्थानांतरण दिया जाएगा। इसके लिए लिंक कल से एक्टिव हो जाएगी। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi