लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा नए संशोधित वेतनमान का लाभ, अगस्त में बढ़ेगी सैलरी, खाते में 23 हजार तक आएगी राशि

cpcc

हैदराबाद, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने कर्मचारियों (Employees) के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम (CM) के संशोधित वेतनमान (revised pay scale) की घोषणा के बाद 1 अगस्त को जुलाई के वेतन (salary) का लाभ कर्मचारियों को मिलेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन उपलब्ध कराए जाएंगे। वेतन संशोधन का लाभ उन 1 लाख 34 हजार अधिकारी कर्मचारियों को मिलेगा। जिन्होंने 2 साल की परिवीक्षा अवधि (Probation duration) को पूरा कर लिया है।

इसके साथ ही इस महीने से नए पीआरसी वेतनमान (New PRC Pay Scale) के अनुसार सचिवालय के कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन के साथ उनके लिए डीए (DA), एचआरए (HRA) और अन्य भत्ते का भी भुगतान किया जाएगा। जिसके लिए अतिरिक्त 768 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। इससे पहले 1995 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। साथ ही वित्त सचिव के आदेश में में 2763 करोड़ रुपए जारी किए जाने की बात कही गई है। वही वार्ड-सचिवालय कर्मचारियों के लिए बढ़े हुए वेतन इसी महीने से लागू होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi