कर्मचारी-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर मिलेगा, मिलेगा नियमित वेतनमान का लाभ, आदेश जारी, सितम्बर में 20000 रूपए तक बढ़ेगी सैलरी

cpcc

अगरतला, डेस्क रिपोर्ट। राज्य के शिक्षकों (teachers-employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल शिक्षकों को नियमित किए जाने के साथ ही अब उन्हें नियमित वेतनमान (regular pay scale) का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले शिक्षकों को निश्चित वेतन के आधार पर भर्ती दी गई थी। इसी बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा मंगलवार को ज्ञापन जारी किया गया है।

ज्ञापन के तहत सरकारी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के तहत कार्यरत शिक्षकों को 5 साल की सेवा अवधि पूरी करने के बाद नियमित कर दिया। इसके साथ ही अब उन्हें नियमित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। सरकारी आदेश में कहा गया कि 5 साल पूरे होने के बाद से त्रिपुरा शिक्षकों को पे मैट्रिक्स 2018 के लेवल 10 के तहत 5700 से 24000 और 4200 ग्रेड पे के मुकाबले नियमित वेतनमान की अनुमति दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi