किसानों के लिए सरकार की बड़ी योजना, मिली मंजूरी, बोले कमल पटेल- मिलेगा लाभ

cg farmers

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अध्यक्षता में पशुपालन (animal husbandry) से जुड़े किसानों के लिए विशेष पशुधन पैकेज (special livestock package) को स्वीकृति दी गई है जिस पर अब प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel)  ने मोदी सरकार की सराहना की है। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पशुपालन डेयरी विभाग की योजनाओं के विभिन्न घटकों को संशोधित और दुरुस्त करने के लिए 54,698 करोड़ रुपए का निवेश जुटाने के लिए विशेष पशुधन पैकेज को स्वीकृति दी गई है। इससे पशुपालन से जुड़े किसानों को बहुत लाभ होगा।

कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय आयुष मिशन (National Ayush Mission) को केंद्र की प्रायोजित योजना के रूप में 2021 से 31 मार्च 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। इसके लिए 4607.30 करोड़ रुपए के वित्तीय व को मंजूरी दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi