बढ़ रहा कोरोना और Zika वायरस का खतरा, यहां दो दिन सम्पूर्ण Lockdown की घोषणा

Lockdown

केरल, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार भरी भले धीमी हो लेकिन देश के कई राज्य ऐसे हैं। जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दक्षिण राज्यों की बात करें तो केरल (kerela) में लगातार कोरोना के समय बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही साथ जीका वायरस (zika virus) कभी ऐसे दक्षिण राज्यों में देखा जा रहा है।

हालांकि केंद्र सहित राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर से पाबंदियों में छूटे दी है लेकिन रोजाना आने वाले आंकड़े डराने वाले हैं। जिसको देखते हुए अब केरल राज्य सरकार ने 2 दिन 17-18 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया है। वहीं राज्य सरकार 15 जुलाई को Corona की नई गाइडलाइन (New Guideline) भी जारी कर सकती है। दरअसल केरल सरकार ने 17 और 18 जुलाई को राज्य में संपूर्ण लोगों की घोषणा की है। संपूर्ण lockdown के दौरान बैंक भी बंद रहेंगे। बता दे कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ जीका वायरस केस भी केरल में लगातार बढ़ रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi