Health Tips : आप भी हैं खट्टी डकारों से परेशान तो अपनाएं ये घरेलु उपचार, फौरन मिलेगा लाभ

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। खाना खाने के बाद आप भी अगर खट्टी डकार (acidic burps) से परेशान रहते हैं। तो, इन डकारों के लिए कोई दवा तलाशने की जगह अपने किचन (kitchen) में रखी डिब्बियों को खंगालिए। हेल्थ टिप्स (Health Tips) में आज हम बात करेंगे खट्टी डकारों के बारे में। खट्टी डकारों का इलाज (treatment) आपकी रसोई में रखी डिब्बियों में ही कहीं छिपा हुआ है।

जिसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी है। बस डिब्बी खोलकर उसमें रखा सामान निकालना है और उसे चबा जाना है। उसके बाद देखिए असर कैसे चुटकियों में आपको खट्टी डकार से राहत मिलती है। डाइजेशन खराब होने से या ज्यादा मसालेदार चीजें खा लेने से खट्टी डकारें आ सकती हैं। चलिए जानते हैं रसोई में रखी कौन सी चीज इनका सटीक इलाज है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi