IAS Transfer: राज्य में हुआ 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट 

10 आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से नए पद का कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया गया है। 

ias transfer

IAS Transfer 2024: तमिलनाडु में एक बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानंतरण हुआ है। राज्य में 9 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें नए पद पर पदस्थ किया गया है। तबादले और नियुक्ति को लेकर प्रमुख शासन सचिव एन मुरुगानंदम ने आदेश भी जारी कर दिया है।

कई विभागों के सचीव बदले गए हैं। आईएएस अधिकारी डॉ. के. गोपाल अतिरिक्त मुख्य सचिव, सरकार पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मछुआरा कल्याण विभाग को मुख्य सचिव सरकार उच्च शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

कई विभाग के सचिव बदले गए (Tamilnadu IAS Transfer) 

उपमुख्यमंत्री के सचिव पद पर प्रदीप यादव को तैनात किया गया है। इससे पहले वह अतिरिक्त मुख्य सचिव सरकार, उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हथकरघा, हस्तशिल्प, कपड़ा और खड़ी विभाग के सचिव पद पर टीएमटी वी. अमुथवल्ली को नियुक्त किया गया है। वह पहले सामाजिक कल्याण आयुक्त के पद तैनात थे। सार्वजनिक विभाग के नए सचिव थिरु पवनकुमार जी गिरियप्पनवर होंगे, जो पहले तिरुप्पुर निगम आयुक्त थे।

इन अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी (IAS Posting)

  • थिरु राजेश लखोनी कोअतिरिक्त मुख्य सचिव/राजस्व प्रशासन और आपदा प्रबंध आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • टीएमटी ई सुंदरवल्ली को आयुक्त, रोजगार और प्रशिक्षण पद से हटाकर कॉलेजिएट शिक्षा आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।
  • थिरु बी विष्णु चन्द्रन, संयुक्त सचिव सरकार, सर्वजनिक विभाग को रोजगार और प्रशिक्षण निदेश के पद पर तैनात किया गया है।
  • टीएमटी आर लिली, विशेष सचिव, परिवहन विभाग को समाज कल्याण आयुक्त पद पर भेजा गया है।
  • टीएमटी आर ललिता, अतिरिक्त आयुक्त, ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन को कपड़ा निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन्हें मिला अतिरिक्त प्रभार (IAS Additional Charge)

पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू को अतिरिक्त मुख्य सचिव, सरकार पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और मछुआरा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सी विजयराज को मानव संसाधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

IAS Transfer: राज्य में हुआ 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट 
IAS Transfer: राज्य में हुआ 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट 
IAS Transfer: राज्य में हुआ 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी, देखें लिस्ट 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News