ICMR ने MP सहित 9 राज्यों में जारी किया अलर्ट, दिए ये निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) की संभावना बनी हुई है। इसी बीच ICMR ने देश के 9 राज्यों को सचेत किया है। सतर्क करते हुए 9 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। ICMR ने कहा है कि 8 सप्ताह यानी 2 महीने तक सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि अनुमान से पहले महामारी के तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों में देखा जाएगा। इसके अलावा Vaccine ना लेने वाले लोगों पर भी इसका असर देखा जा सकता है।

ICMR ने अपने निर्देश में कहा है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। इसके अलावा स्कूल कॉलेजों को खोला गया है। साथ ही मंदिरों की भीड़ को देख कोरोना के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने में मुश्किल हो रही है। ऐसे में रोजाना प्रदेश में केसों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi