World Environment Day पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की महत्वपूर्ण घोषणा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने मध्यप्रदेश में बड़ी घोषणा की है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंकुर अभियान (ankur abhiyaan) का शुभारंभ करते हुए सीएम शिवराज (cm shivraj) ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही महत्वपूर्ण व्यक्तियों से उन्होंने चर्चा की। बिल्डिंग परमिशन के साथ पेड़ पौधे लगाने की अनिवार्यता की जाएगी। वहीँ मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां बिल्डिंग परमिशन के लिए पेड़ लगाना अनिवार्य किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अंकुर अभियान से जुड़ें और पौधे लगाएं। सीएम शिवराज ने घोषणा की है कि प्रतिभागियों का जिले वार चयन कर वृक्ष वीरों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्य में अब बिल्डिंग परमिशन के साथ पेड़ पौधे लगाने की अनिवार्यता की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi