SAHARA के डायरेक्टरों को जेल से अस्पताल भेजने का मामला, निवेशकों ने किया विरोध

sahara india

राजनांदगांव, डेस्क रिपोर्ट। राजनांदगांव जिले की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए सहारा इंडिया (SAHARA India) के चार डायरेक्टरों (Directors) को पुलिस (police) ने न्यायालय (Court) में पेश किया था। जिन्हें जेल भेज दिया गया था। जेल से उन्हें खराब स्वास्थ्य के आधार पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसे लेकर निवेशकों (investors) में भारी रोष है और उन्होंने CMHO को इस मामले को लेकर खरी-खोटी सुनाई।

सहारा इंडिया कंपनी के चार डायरेक्टरों को तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की पुलिस लखनऊ से उठा लाई थी। दरअसल राजनांदगांव जिले में हजारों निवेशकों का करोड़ों रुपया सहारा इंडिया की विभिन्न कोऑपरेटिव सोसायटीयो में निवेश है। जिसे परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी कंपनी वापस नहीं लौटा रही है। इस पर निवेशकों द्वारा कराई गई। FIR पर राजनादगांव के जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और सहारा इंडिया के चार डायरेक्टरों को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। जिन्हें जेल भेज दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi