ऑक्सीजन के लिए मॉडल बना खंडवा, कलेक्टर की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही तारीफ

खंडवा, सुशील विधानी। इंदौर संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा (Indore Divisional Commissioner Pawan Kumar Sharma) ने कोरोना की समीक्षा में कहा कि इंदौर संभाग में कोविड के प्रकरणों में कमी आई है। खंडवा जिला पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मॉडल के रूप में उभरा है। जिले में कलेक्टर अनय द्विवेदी (Collector Anay Dwivedi) द्वारा जो नवाचार किया गया है, ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए आज पूरा देश उसे अपना रहा है। ऑक्सीजन के लिए भी खंडवा आत्मनिर्भर बन गया है।

यह भी पढ़ें:-तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार अशोकनगर, विधायक जज्जी निजी तौर पर कर रहे हर व्यवस्था

Continue Reading

About Author
Avatar

Prashant Chourdia