MP : शिक्षकों को जल्द मिलेगा क्रमोन्नति का लाभ, प्रक्रिया जारी, 24 सेवा साल के शिक्षाकर्मियों के द्वितीय क्रमोन्नति पर बड़ी अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
teacher employees 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वैसे वैसे ही कर्मचारियों (Employees)-Teachers की मांग भी बढ़ती जा रही है। दरअसल अब 24 सेवा साल के शिक्षक कर्मियों द्वारा क्रमोन्नति (promotion) का लाभ देने की मांग की गई है। मामले में वर्ष 1998 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ नहीं देने के लिए अधिकारियों की मनमानी को निशाना बनाया गया है। हालांकि इससे पहले शिवराज सरकार द्वारा लाखों शिक्षकों को पदोन्नति और क्रमोन्नति का लाभ देने की तैयारी शुरू की गई है। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची (Teachers seniority list) जारी कर दी गई है।

वही अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के प्रकाशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी वरिष्ठता सूची के आधार पर शिक्षकों को क्रमोन्नति और पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा। जबकि मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के शिक्षक अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांत अध्यक्ष मुकेश सिंह ने विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें शिक्षाकर्मी योजना के तहत 1998 में नियुक्त अध्यापक संवर्ग के 24 वर्ष पूरे हो चुके हैं, उन्हें योजना के तहत वित्तीय क्रमोन्नति का लाभ देने की मांग की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi