लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, प्रभारी प्राचार्य को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

मंडला, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार (Corruption) पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त (lokayukt) की टीम द्वारा भ्रष्टाचार अधिकारी कर्मचारियों की धरपकड़ की कार्रवाई मंडला (mandla) में की गई है। दरअसल मामला में लोकायुक्त की टीम (lokayukt team) ने प्रभारी प्राचार्य को शिक्षक से रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त टीम के मुताबिक शिक्षक हेमंत कुमार प्रयोगशाला सहायक के रूप में मंडला के जन शिक्षा केंद्र में कार्यरत है। उनकी शिकायत पर ही लोकायुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त टीम के अधिकारी घनश्याम मर्सकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत कुमार के मंडला के प्राचार्य राजकुमार यादव द्वारा बाजा गोरिया में पदस्थापना कराने के लिए 20000 रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त टीम को की थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi